कुंडली के दशम भाव में बुध का प्रभाव
1) कुंडली के दशम भाव में बुध का प्रभाव जानने के लिए सर्वप्रथम हम दशम भाव और बुध के कारक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
2) सामान्यतः कुंडली के दशम भाव में बुध को शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि काल पुरुष की कुंडली में बुध छठे और तीसरे भाव का स्वामी है। अतः दशम भाव में स्थित बुध जातक को प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ज्यादा संघर्ष और मेहनत करवाता है। लेकिन हर परिस्थिति में यह सत्य हो ऐसा भी नहीं है। फाइनल रिजल्ट दशम भाव में बुध की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि बुध उत्तम स्थिति में हो तब जातक अपने प्रोफेशनल लाइफ में अपनी बुद्धिमता के दम पर अच्छी सफलता प्राप्त करता है।
3) बुध बुद्धिमता, शिक्षा, हमारी सोच इत्यादि का कारक ग्रह है । अतः दशम भाव में स्थित बुध के कारण जातक बहुत ही बुद्धिमान होगा। वह विभिन्न विषयों में विद्वान होगा। उसकी मानसिक क्षमता बहुत ही उत्तम होगी। और जातक की उपरोक्त खूबियों के कारण जातक हमेशा अपने ज्ञान में वृद्धि की अभिलाषा रखेगा। जातक ट्रिक और टेक्निक से संबंधित कार्यों में एक्सपर्ट होगा। जातक ज्योतिष गणित जैसे विषयों में अच्छा ज्ञान रखता होगा।
4) बुध दशम भाव में जातक को समाज में प्रसिद्धि दिलाता है। जातक अपनी चतुराई और बुद्धिमता के बल पर या अपने बौद्धिक कार्यों की बदौलत प्रसिद्धि प्राप्त करता है। जातक अपने व्यापारिक गुणों में निपुणता के कारण सफलता प्राप्त करता है।
5) बुध वाणी का कारक ग्रह है, यदि दशम भाव में बुध उत्तम स्थिति में हो तब जातक अपने प्रोफेशनल लाइफ में अपने वाणी की साख के बदौलत अच्छी सफलता प्राप्त करता है। जातक का वचन उसके प्रोफेशनल लाइफ में सहायक होता है। साथ ही जातक अपने वचनों के प्रति सत्यनिष्ठा रखता है। लेकिन यदि बुध दशम भाव में उत्तम स्थिति में ना हो तब जातक अपने वचन पर अडिग नहीं रहता है, जिसके कारण जातक अपने व्यापार में या अपने प्रोफेशनल लाइफ में वह एक अच्छी साख नहीं प्राप्त कर सकता है।
6) उत्तम स्थिति में दशम भाव में स्थित बुध जातक को अपने सभी प्रयासों में शुरुआत में ही सफलता दिला देता है। साथ ही जातक अपने मेहनत और बुद्धिमता के दम पर भी सफलता प्राप्त करता है।
7)दशम भाव में बुध जातक को कम्युनिकेशन, संचार, सेल्स, क्लर्क, अकाउंट आदि प्रोफेशन में सफलता दिलाता है। जातक एक उत्तम बिजनेस में हो सकता है।
8) दशम भाव में स्थित बुध जातक को पैतृक संपत्ति का लाभ देता हैं।